//
Dated: 22-11-2021
प्रेसिडियम पीतमपुरा के कक्षा 5 के बच्चों ने मुहावरों की समझ बनाने के पश्चात महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखते हुए सृजनात्मक लेखन कार्य किया व दिए गए मुहावरों का लट्टू बनाया जिसके अंतर्गत उन्होंने दिए गए मुहावरों का अर्थ समझाते हुए उन्हें वाक्य में प्रयोग कियाऔर उसको आकर्षक बनाने के लिए चित्र व सहज भाषा का प्रयोग कर उसे कक्षा के समक्ष प्रस्तुत किया।