प्रेसीडीअंस ने हिंदी दिवस के अवसर पर बढ़ाया राष्ट्रीय भाषा का मान
Dated: 13-09-2019
जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य का गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता: डॉ. राजेंद्र प्रसाद
हमारी नागरी लिपी दुनिया की सबसे वैज्ञानिक लिपी है! हिंदी भाषा हमारे देश की संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिंब है इसका मान करना ही हमारी शान है । प्रेसिडियम के छात्रों ने बड़े उत्साह से हिंदी दिवस मनाया। रोमांचक कविताओं और कहानिओ से प्रेस्डियन्स ने बाखूबी यह व्यक्त किआ के हिन्दी भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है। अनेक गतिविधिओ का भी आयोजन किआ गया जिसमे भाग लेकर छात्रों ने हिंदी भाषा के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट किया।
Back to News & Updates